सलाहकार समिति

मदरसा बोर्ड अधिनियम की धारा में नीति संबंधी मामलों वित्तीय विषयों पर तथा बोर्ड के कामकाज का पुनः अवलोकन करने के लिए बोर्ड को सलाह देने के लिए सलाहकार समिति गठित की गई है, जिनमें निम्नलिखित सदस्य है।


#
1 मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश अध्यक्ष
2 मंत्री स्कूल शिक्षा मध्यप्रदेश सदस्य
3 वित्त मंत्री मध्यप्रदेश सदस्य
4 मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मध्यप्रदेश सदस्य
5 मंत्री आदिम जाति कल्याण मध्यप्रदेश सदस्य
6 अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड मध्यप्रदेश सदस्य
7 अध्यक्ष, मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सदस्य
8 प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा मध्यप्रदेश सदस्य सचिव

मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की अन्य प्रमुख समितियां

बोर्ड के कार्यो में आवश्य्क सुधार, समीक्षा, नियोजन तथा नियम-निर्देश बनाने हेतु बोर्ड द्वारा निम्न समितियों का गठन किया गया है

  1. मान्यता समिति।
  2. परीक्षा समिति।
  3. योजना तथा व्यवस्था, शिक्षा समिति।
  4. वित्त समिति।
  5. पाठ्यक्रम समिति।
  6. सेमिनार तथा कार्यक्रम आयोजन समिति।