म.प्र.मदरसा बोर्ड की उपलब्धियां एक नजर में
- 2689 मदरसे पंजीक़त।
- मदरसों को अनुदान (केन्द्र शासन द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत केवल एक/दो/तीन शिक्षकों के वेतन हेतु।
- मदरसों को आधुनिक शिक्षा हेतु प्राथमिक व माध्यमिक स्तर मान्यता।
- धार्मिक (दीनियात) शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा (गणित, विज्ञान, पर्यावरण, सांख्यिकी) ।
- राज्य स्तरीय हाई-स्कूल, हायर सेकण्डरी, मौलवी, आलिम परीक्षाए।
- मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा।
- व्यावसायिक शिक्षा योजना।
- मदरसा मौलवी तथा शिक्षकों को डाईट/रीजनल कालेज, भोपाल द्वारा अल्प अवधि प्रशिक्षण।
- मदरसो के छात्रों को मध्यान्ह भोजन वितरण का लाभ।
- दर्ज मरदसों के छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण (राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा)।
- मदरसों के छात्रों को छात्रवृत्ति (पिछडा़ वर्ग) ।
- जिला ब्लाक स्तर पर मदरसा समितियों का गठन।
- मॉडल/उत्कृष्ट मदरसा योजना।
- राज्य स्तरीय खेलकूद/सांस्कृति कार्यक्रम।