Search
Close this search box.

परीक्षाएं

म.प्र. मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का परिचय

म.प्र. मदरसा बोर्ड के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी की परीक्षाएं म.प्र. राज्य ओपन के माध्यम से आयोजित की जाती हैं। म.प्र. मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं केवल उर्दू माध्यम में ली जाती हैं। कई वर्षों से पढाई छोडे हुए लोग भी अपनी पढाई पूरी कर सकते हैं। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित छाञों को परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु 9 अवसर प्रदान किए जाते हैं। आप एक बार परीक्षा में 5 विषय लेकर सम्मिलित होते हैं एवं एक या दो विषय में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपको उत्तीर्ण विषयों की परीक्षा नहीं देनी होगी। केवल शेष 2 या 3 विषयों की परीक्षा देकर उत्तीर्ण कर लें, जिन विषयों में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं।

म.प्र. मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का परिचय

म.प्र. मदरसा बोर्ड के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी की परीक्षाएं म.प्र. राज्य ओपन के माध्यम से आयोजित की जाती हैं। म.प्र. मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं केवल उर्दू माध्यम में ली जाती हैं। कई वर्षों से पढाई छोडे हुए लोग भी अपनी पढाई पूरी कर सकते हैं। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित छाञों को परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु 9 अवसर प्रदान किए जाते हैं। आप एक बार परीक्षा में 5 विषय लेकर सम्मिलित होते हैं एवं एक या दो विषय में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपको उत्तीर्ण विषयों की परीक्षा नहीं देनी होगी। केवल शेष 2 या 3 विषयों की परीक्षा देकर उत्तीर्ण कर लें, जिन विषयों में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं।

म.प्र. मदरसा बोर्ड के द्वारा ली जा रही परीक्षाएं

हाई स्कूल

फार्म भरने के लिये क़ाबलियत (शैक्षणिक योग्यता) की शर्त नही है। फार्म भरते वक्त तुलबा (छात्र) की उमर (आयु) 15 वर्ष की होना ज़रूरी है। (आयु की पुष्टि के लिये कक्षा 05 या 08 की अंकसूची लगाना है अगर पेहले कोई इम्तेहान या पढ़ाई नही की है तो पेदाईश सार्टिफिकिट (जन्म प्रमाण पत्र) लगाना ज़रूरी है।

हाई स्कू़ल मौलवी

हाई स्कू)ल की शराइत के साथ मौलवी विषय लेकर इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

हाई स्कूल अंशत: क्रेडिट

इसके अंतर्गत हाई स्कू‍ल उत्तीर्ण छात्र, कोई अन्य विषय में प्रवेश लेकर परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते है। ऐसे छात्रों की अंक तालिका में केवल उन विषयों के ही प्राप्तांक दर्शाये जाते है, जिसमें उन्होंने परीक्षा दी है। इस हेतु हाई स्कूंल उत्तीर्ण की अंकसूची की छायाप्रति गजेटेड अधिकारी से सत्यापित कराकर देना अनिवार्य।

हाई स्‍कूल क्रेडिट का स्थानांतरण

इसके अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. या अन्य राज्यों के माध्यमिक शिक्षा मण्डल के छाञ अनुत्तीर्ण हो चुके हैं लाभ उठा सकते है। छाञों द्वारा पूर्व में लिए गए विषय अगर मदरसा बोर्ड में उपलब्ध हैं तो उन्हें केवल अनुत्तीर्ण विषयों में परीक्षा देना होगी| अंकसूची में अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विषयों के अंकों को बदल दिया जाएगा| इसके अंतर्गत अपने अनुत्तीर्ण हुए विषयों में से केवल एक विषय बदलने की अनुमति दी जाएगी| छाञ/छाञाओं को क्रेडिट का स्थानांतरण स्कीम के अंतर्गत आवेदन पञ के साथ अपनी हाई स्कूल की अंकसूची आवेदन पञ के साथ लगाना अनिवार्य होगा, उन्हें अन्य छाञ/छाञाओं की तरह पूर्ण विषयों की अंकसूची प्रदान की जाएगी|

हायर सेकण्‍डरी आलिम

इस स्कीम के अनुसार हाई स्‍कूल मौलवी उत्तीर्ण छाञ डेढ वर्ष उपरांत हायर सेकण्डरी आलिम परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इस परीक्षा में हायर सेकण्डरी के विषयों के अतिरिक् आलिम के विषय लेना अनिवार्य है|

हाई स्कूल अंशत: क्रेडिट

इस स्कीम के अंतगर्त हायर सेकण्‍डरी उत्तीर्ण छात्र, कोई अन्य विषय में प्रवेश लेकर परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते है। ऐसे छात्रों की अंक तालिका में केवल उन विषयों के ही प्राप्तांक दर्शाये जाते है, जिसमें उन्होंने परीक्षा दी है। इस हेतु हायर सेकण्डरी उत्तीर्ण की अंकसूची की छायाप्रति गजेटेड अधिकारी से सत्यापित कराकर देना अनिवार्य।

हायर सेकण्‍डरी क्रेडिट का स्था्नांतरण

इस स्कीम के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. या अन्य राज्यों के माध्यमिक शिक्षा मण्डल के छाञ अनुत्तीर्ण हो चुके हैं लाभ उठा सकते है। छाञों द्वारा पूर्व में लिए गए विषय अगर मदरसा बोर्ड में उपलब्ध् हैं तो उन्हें केवल अनुत्तीर्ण विषयों में परीक्षा देना होगी| अंकसूची में अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विषयों के अंकों को बदल दिया जाएगा| इसके अंतर्गत अपने अनुत्तीर्ण हुए विषयों में से केवल एक विषय बदलने की अनुमति दी जाएगी| छाञ/छाञाओं को क्रेडिट का स्थानांतरण स्कीम के अंतर्गत आवेदन पञ के साथ अपनी हायर सेकण्डरी की अंकसूची आवेदन पञ के साथ लगाना अनिवार्य होगा, उन्हें अन्य छाञ/छाञाओं की तरह पूर्ण विषयों की अंकसूची प्रदान की जाएगी|

अंक/श्रेणी में और अधिक सुधार की सुविधा

यह स्कीम उन छाञ/छाञाओं के लिये है जो पहले मदरसा बोर्ड से किसी परीक्षा को उत्ती्र्ण कर चुके हैं, किन्तु अपने विषय/विषयों के अंकों को अच्छा बनाना चाहते हैं| उन छाञों की पुरानी अंकसूची आवेदन पञ के साथ लगाना होगी और उन्हें नई अंकसूची कक्षा में अच्छा होने पर दी जाएगी| अंक/श्रेणी अच्छी बनाने के लिये प्रति विषय परीक्षा शुल्क‍ देना होगा| जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा भी है उनमें अंक और अधिक अच्छे बनाने के लिये सेद्वांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षाएं देना अनिवार्य हैं|

इम्तेहान फार्म भरने का तरीक़ा और प्रोग्राम

हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के फार्म भरने के लिये तय वक़्त में तुलबा (छात्र) मदरसा बोर्ड की वेबसाईट से Prospectus और फार्म डाउनलोड करेगा तुलबा (छात्र) Prospectus को अच्छे से पढ़ने/समझने के बाद फार्म भरकर निर्धारित स्थान पर फोटो चस्पा करें स्टेपल नही करें। ज़रूरी दस्तावेज़ लगाकर परीक्षण कराकर अपने क्षेत्र के पंजीकृत अध्य्यन केन्द्र (पंजीकृत अध्य्यन केन्द्र की सूची संलग्न) पर जमा करेगा। अध्य्यन केन्द्र संचालक Prospectus में दिये गए नियम/निर्देश अनुसार फार्म की जांच कर अपने मदरसा अध्य्यन केन्द्र से संबंधित संकुल केन्द्र पर संकुल प्राचार्य से जांच कराकर छात्र का फोटो एवं अन्य दस्तावेज़ तस्दीक़ (Forward) कराऐंगे इस कार्य हेतु संकुल प्राचार्य को राशि रू. 25@& फारवर्डिंग शुल्क छात्र द्वारा दिया जावेगा। इसके बाद तुलबा/स्टेडी सेन्टर फार्म एम.पी. आॅनलाईन के क्योस्क पर जाकर Online फार्म भरवा कर तय फीस जमा करनी होगी फीस चार्ट में निर्धारित फीस के अलावा रू.60@& Online शुल्क छात्र को देना होगा। फीस जमा करने से पहले Online फार्म में भरी गई जानकारी का एक बार फिर मिलान कर लें किसी तरह की ग़लती हो तो उसे सही कराकर फीस का भुगतान एम.पी. MP Online kiosk क्योस्क पर करें। फीस चालान/ड्राफ्ट से नही ली जावेगी नकद MP Online kiosk पर ही जमा की जाना है जमा की गई फीस रसीद kiosk से ज़रूर लें। फीस भुगतान के बाद मिलने वाली रसीद Online फार्म की कापी छात्र द्वारा भरा गया मेनुअल फार्म और संकुल केन्द्र प्राचार्य से जांच कराए गए Original Document (मूल दस्तावेज़), क़ाबलियती सर्टिफिकेट की फोटो कापी, पैदाईश का सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र) वोटर आई.डी. या लायसेन्स या आधार कार्ड या बैंक पास बुक या सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अन्य कोई भी फोटो आई.डी. की फोटो कापी सत्यापित कराकर, एवं रू.10/- के स्टाम्प पर नोटरी कराकर उर्दू लिखना पढ़ना आने का स्वयं का प्रमाणिकरण शपथ पत्र मूल संलग्न कर अध्य्यन केन्द्र पर 03 सेट में जमा करना होगा छात्र सभी प्रपत्रों का एक सेट अपने पास सुरक्षित रखें, अध्‍ययन केन्द्र मदरसे की मान्यता सहित लेटर पेड संलग्न कर 02 सेट में म.प्र. मदरसा बोर्ड को भेजें एक सेट अपने रिकार्ड में रखे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करे। इम्तेहान फार्म भरने से पहले Prospectus में दिये एहकामात (निर्देशों) को ध्यान से पढ़ें। क्रेडिट स्कीम के तहत इम्तेहान फार्म भरवाने वाले तुलबा (छात्र) 10वीं या 12वीं की पहले बोर्ड (पूर्व मण्डल) की Original marksheet (मूल अंकसूची) एवं संबंधित संकुल केन्द्र प्राचार्य से तसदीक़ (सत्यापित) की गई (सत्यापित) दो फोटो कापी लगाना ज़रूरी है। Original marksheet (मूल अंकसूची) नही लगाने पर फार्म Reject कर दिया जावेगा। म.प्र. मदरसा बोर्ड के की लिस्ट (विषय सूची) Prospectus में है।